Uttarakhand Van daroga Bharti Update : उतराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पूर्व में रद्द वन दरोगा भर्ती के लिए दोबारा शारीरिक परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है। आयोग सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा।
बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 दिसंबर 2019 को वन दरोगा के 316 पदों के लिए जारी विज्ञापन के तहत 16 से 21 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा कराई थी। जिसका परिणाम 8 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में 51,961 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। लिखित परीक्षा के बाद अभर्थियों की शारीरिक परीक्षा भी आयोजित की गई थी। लेकिन पेपर लीक मामले की जांच में अन्य पदों के साथ वन दरोगा भर्ती में भी नकल की पुष्टि होने के बाद आयोग द्वारा सभी परीक्षाएं रद्द की गई।
अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निर्णय लिया है कि वन दरोगा भर्ती में शारीरिक परीक्षा क्वालिफाई कर चुके अभ्यर्थियों की सिर्फ लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसमें पूर्व में अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे जो पूर्व में परीक्षा में शामिल हुए थे। अन्य आवेदक अभ्यर्थियों को इसमें मौका नहीं मिलेगा।
उतराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि वन दरोगा भर्ती के लिए उन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट दोबारा से नहीं कराया जाएगा, यह टेस्ट पहले पास कर चुके हैं।