उत्तराखंडसियासत

बैकडोर भर्ती पर स्पीकर ऋतु खंडूरी ने लिए दो बड़े फैसले

तीन सदस्यीय हाईलेवल एक्सपर्ट कमेटी गठित, विधानसभा सचिव को छुट्टी पर भेजा

• बोली- कठोर और कड़वे निर्णय लेने से भी नहीं हटूंगी पीछे

Uttarakhand Vidhan Sabha Backdoor Recruitment Case: देहरादून। स्पीकर अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने देहरादून पहुंचते ही विधानसभा भर्ती प्रकरण में दो बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने बैकडोर भर्ती को लेकर हाइलेवल एक्सपर्ट कमेटी गठित करने के साथ ही सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल अवकाश पर भेज दिया है। कहा कि सदन की गरिमा को जीवंत रखने के लिए कठोर और कड़वे निर्णय लेने से भी पीछे नहीं हटूंगी।

विधानसभा सचिव के कक्ष को सील करवाती स्पीकर ऋतु खंडूरी


स्पीकर ऋतु भूषण खंडूरी ने आज पत्रकार वार्ता में दो बड़े निर्णयों की घोषणा की। बताया कि विधानसभा बैकडोर भर्ती की जांच के लिए पूर्व आईएएस दिलीप कोटिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय हाईलेवल एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है। जिसमें पूर्व कार्मिक सचिव सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेंद्र सिंह नयाल को शामिल किया गया है। बताया कि कमेटी एक महीने में अपनी जांच रिपोर्ट देगी। वहीं अवकाश पर भेजे गए विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विधानसभा सचिव के ऑफिस को भी सील कर दिया गया है।


मीडिया से स्पीकर खंडूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्येय वाक्य ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ को मैंने जीवन में उतारा है। मैं किसी को भी खासकर प्रदेश के युवा वर्ग को निराश नहीं करूंगी, सबके साथ न्याय होगा। अध्यक्ष होने के नाते मुझे अनियमितता और अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं। लोकतंत्र के इस मंदिर के हित में जो भी रिफॉर्म करने पड़े उसके लिए तैयार हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button