काम की खबरः 4 जुलाई से देहरादून जनपद में बहुद्देशीय शिविर

Multipurpose Camp: देहरादून। जनपद के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग 4 जुलाई से बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करेगा। विकासखंड वार शिविरों की शुरूआत रायपुर ब्लॉक से होगी। यह जानकारी डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने दी है।
जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय शिविर से संबंधित विभागीय अधिकारियों अभिलेखों एवं योजनाओं के विवरण के साथ आने के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्षेत्रीय विद्यायक, जनप्रतिनिधियों और विशिष्टजनों को शिविर में बुलाने को भी कहा है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिविरों में दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत करने हेतु चिकित्सकों की टीम गठित करने और तहसीलदारों को शिविरों में आवेदकों के आय, जाति, स्थायी, निवास प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है। डीएम ने जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी, ग्राम प्रधानों से भी बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करने और प्रचार प्रसार की अपील की है।
बहुद्देशीय शिविरों का शेड्यूल
4 जुलाई को स्थित जूनियर हाईस्कूल मालदेवता, विकासखंड रायपुर।
5 जुलाई को शेरा ग्राम पंचायत भवन रायपुर।
6 जुलाई को रामनगर डांडा पंचायत भवन रायपुर।
13 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत एटनबाग (मिनी स्टेडियम), विकासखंड विकासनगर।
15 जुलाई को ग्राम पंचायत जीवनगढ़ (शर्मा फार्म हाउस), विकासखंड चकराता
22 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय चकराता
9 सितंबर को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, क्वांसी चकराता।
29 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय कालसी।
12 अगस्त को सब्जी मंडी समिति कार्यालय साहिया।
3 अगस्त को बहुउद्देशीय भवन सुद्धोवाला, विकासखण्ड सहसपुर।
8 अगस्त को सयुंक्त चिकित्सालय प्रेमनगर, देहरादून।
17 अगस्त को पंचायत घर भोगपुर, विकासखंड डोईवाला
24 अगस्त को पंचायत घर दूधली, डोईवाला।