पारंपरिक अंदाज में हुआ G20 के मेहमानों का वेलकम, देखें
G20 summit Ramnagar Uttarakhand : रामनगर। तीन दिवसीय जी20 की बैठक में शामिल होने आए देश दुनिया के मेहमानों का पारंपरिक ढंग से वेलकम किया गया। स्वागत के इस तरीके से मेहमान भी अविभूत नजर आए।
मंगलवार को विभिन्न देशों के दर्जनों मेहमान जी20 की बैठकों में प्रतिभाग करने के लिए रामनगर पहुंचे। यहां उत्तराखंड सरकार की ओर से आयोजकों ने मेहमानों को स्वागत पारंपरिक अंदाज में किया।
पारंपरिक वेशभूषा में सजी मातृशक्ति ने मेहमानों को तिलक करने के साथ ही पहाड़ी टोपी पहनाई। इसबीच कई विदेशी मेहमान सजी-धजी युवतियों के साथ थिरकने से भी खुद को नहीं रोक सके।
आज रामनगर पहुंचे मेहमानों में भारत के अलावा जापान, रूस, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली व चीन शामिल हैं।