Agniveer Recruitment: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) प्रक्रिया में मानकों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से वार्ता कर जांच की मांग की है। बताया कि विसंगतियों के कारण प्रदेश के युवा निराश लौट रहे हैं।
काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कोटद्वार में 19 अगस्त से बीआरओ लैन्सडाउन अग्निवीरों की भर्ती कर रहा है। भर्ती के दौरान 300 युवाओं की एकसाथ दौड़ में मात्र 8 या 10 का ही सलेक्शन किया जा रहा है। जबकि पूर्व में सेना की भर्तियों में 300 में से 60 का चयन किया जाता था।
महाराज ने कहा कि युवाओं के मुताबिक भर्ती के दौरान नियमों की अनदेखी की जा रही है। 1600 मीटर दौड़ का निर्धारित समय 5:40 सेकंड है, लेकिन यहां दौड़ को 5 मिनट में ही समाप्त किया जा रहा है।
काबीना मंत्री महाराज ने कहा कि उतराखंड के युवाओं के लिए पूर्व थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने 163 सेंटीमीटर लंबाई निर्धारित कराई थी। जबकि कोटद्वार भर्ती युवाओं की लंबाई 170 सेंटीमीटर ली जा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने रक्षा राज्यमंत्री से कहा कि इस प्रकार की विसंगतियों से उतराखंड के युवा निराश होकर लौट रहे हैं। लिहाजा, अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत इस भर्ती की जांच कराई जाए।