उत्तराखंडसियासत

उत्तराखंडः 20 मार्च को वजूद में आ जाएगी नई सरकार!

Uttarakhand New Government: उत्तराखंड में सरकार के गठन को लेकर खबर है कि 19 मार्च को भाजपा के पर्यवेक्षकों देहरादून में विधायकों से रायशुमारी के बाद नए सीएम का ऐलान कर देंगे और 20 मार्च को सीएम के साथ मंत्रिमंडल की शपथ लेगा।

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 47 सीटें जीतकर सत्ता में लौटी है। मगर, सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार से पार्टी के सामाने नए सीएम को चुनने का पेंच फंस गया। जिसके बाद पार्टी हाईकमान नए सीएम के नाम को लेकर उलझा हुआ है। इसबीच पार्टी में सीएम पद के संभावित दावेदार दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। जबकि कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली की बजाए देहरादून में ही जमे हुए हैं।

भाजपा हाईकमान ने नए सीएम के चयन को लेकर दो पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को विधायकों से चर्चा की जिम्मेदारी सौंपी है। जो कि होली के अगले दिन 19 मार्च को देहरादून पहुंचेंगे। इसी दिन विधानमंडल दल की बैठक में चर्चा के बाद सीएम के नाम का ऐलान होगा। खबर है कि इसके अगले दिन 20 मार्च को मंत्रिमंडल के साथ नए सीएम शपथ लेंगे।

अभी तक चर्चा इसबात की भी है कि अगला सीएम कौन होगा? इनमें कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा सतपाल महाराज, डॉ धन सिंह नेगी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, अनिल बलूनी के नाम शीर्ष पर बताए जा रहे हैं। यहां तक कि अब दिल्ली दौरे के चलते अब सुबोध उनियाल का नाम भी चर्चाओं में आया है। जबकि कुछ लोग ऋतु खंडूरी के नाम को भी उछाल रहे हैं।

सरकार के गठन में देरी की एक वजह होलाष्टक बताया गया है। मान्यता है कि होलाष्टक में नए काम की शुरूआत शुभ नहीं मानी जाती है। भारतीय जनता पार्टी ने भी इसीलिए होली के बाद नई सरकार के गठन का निर्णय लिया है। होली के बाद उत्तराखंड में नई सरकार वजूद में आ जाएगी। सीएम के नाम पर पार्टी के अप्रत्याशित फैसले की भी खूब चर्चा है। जिसपर से संभवतः 19 मार्च को पर्दा उठ जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button