
Rishikesh News: ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के समीप एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। जिसमें सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह ऋषिकेश से एक आल्टो कार में सवार परिवार के 5 लोग को लेकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जनपद चमोली के ग्राम बाक की ओर जा रहे थे। इसी बीच कौड़ियाला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
आसपास के लोगों की सूचना पर व्यासी चौकी पुलिस और एसडीआरएम की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले ही सवार पांचों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने पुलिस की मदद से बमुश्किल सभी के शवों को बाहर निकाला।
तहसीलदार एमएस बर्त्वाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। जिसमें पिंकी (25) पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह, मंजू (12) पुत्री प्रताप सिंह सभी निवासी ग्राम बाक तहसील थराली जिला चमोली शामिल हैं।
तहसीलदार ने बताया कि सभी लोग मृतकों में शामिल पिंकी की 12 मई की शादी का सामान ऋषिकेश से खरीदकर वापस थराली लौट रहे थे।