उत्तराखंडसियासत

Uttarakhand: गैरसैंण या देहरादून, कहां होगा विधानसभा सत्र?

सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक पाटिर्यों के नेताओं ने साझा की अपनी राय

Uttarakhand Assembly Session: देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का अगला सत्र गैरसैंण अथवा देहरादून में आहूत कराए जाने को लेकर आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक पाटिर्यों के नेताओं ने अपनी राय रखी। स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि सत्र को लेकर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है। विस सचिवालय दोनों जगह सत्र के आयोजन के लिए तैयार है।


सोमवार को स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में बैठक में सत्र के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। स्पीकर ने नेताओं से सदन के शांतिपूर्ण, सुचारु, सारगर्भित और गुणवत्तापूर्ण संचालन के लिए सहयोग मांगा। कहा कि सदन में प्रदेश के विकास, जनहित के मसलों पर सकारात्मक चर्चा होगी। सत्ता और विपक्ष के सदस्यों को समान अवसर प्रदान किया जाएगा।


स्पीकर खंडूरी ने कहा कि उन्होंने सरकार के समक्ष सत्र गैरसैंण अथवा देहरादून में आहुत करने को लेकर अपनी बात रखी है, अब सरकार को इसपर निर्णय लेना है। कहा कि विस सचिवालय भराड़ीसैंण और देहरादून कहीं भी सत्र के लिए तैयार है। बताया कि सत्र 16 दिसंबर से पहले आहूत किया जाना है।


बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी से मौ शहजाद, निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button