
School Holiday : देहरादून। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वीवीआईपी के आवागमन और सुरक्षा मानकों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 08 और 09 दिसंबर को जनपद के विभिन्न इलाकों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
जिलाधिकारी सोनिका द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र के अलावा सहसपुर, डोईवाला, रायपुर और विकासनगर विकासखंड क्षेत्र में सभी शासकीय, अशासकीय और निजी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में दो दिन अवकाश रहेगा।
बताया गया कि नगर निगम देहरादून, विकासखंड विकासनगर, सहसपुर, रायपुर और डोईवाला क्षेत्र में प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के स्कूल व कॉलेज, आंगनबाडी केन्द्र, आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज, कोचिंग सेंटर, पुस्कालय, स्पोर्टस सेन्टर और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में अवकाश रहेगा।