Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा के प्रदेश में सभी 11697 बूथों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था। वोटिंग के पहले घंटे तक राज्य में वोटिंग का रुझान 5.15 प्रतिशत रहा। चुनाव को लेकर मतदाताओं में सभी जगह खासा उत्साह की खबर है। आज शाम छह बजे तक प्रदेश की 70 विस सीटों के 632 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएंगे। राज्य में 2022 के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 81 लाख 72 हजार 173 है।
प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स का पहुंचना शुरू हो गया था। दूरस्थ केंद्रों से भी शुरूआत दौर में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह बताया जा रहा है। चुनाव आयोग ने प्रत्येक मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण और निर्विघ्न मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि कोविड महामारी के चलते बूथों पर सेनिटाइजर, ग्लब्स, तापमान नापने की मशीनों और मास्क की उपलब्धता के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा जा रहा है।
मतदान के पहले घंटे में समूचे राज्य में 5.15 प्रतिशत वोटिंग की खबर है। मौसम बेहतर होने के चलते मतदाता भी घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। जिनमें नए वोटर के साथ ही बुजुर्ग भी शामिल हैं। मतदान में महिलाओं की लाइनें भी लंबी नजर आ रही हैं। वोटिंग के ताजा रूझान से माना जा रहा है कि प्रदेश में शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत पहले से बेहतर हो सकता है।
एक नजर
कुल मतदाता – 8266644
पुरुष मतदाता – 4330759
महिला मतदाता – 3935597
अन्य मतदाता – 288
कुल प्रत्याशी – 632
महिला प्रत्याशी – 63
मतदान में लगे कार्मिक – 79315
सुरक्षा कर्मी – 36095
पीएसी – 23 कंपनी
सीएपीएफ – 114 कंपनी
कुल ईवीएम – 16148
माडल बूथ – 156
सखी बूथ – 101
दिव्यांग बूथ – 06
क्रिटिकल केंद्र – 776
वलनरेबल केंद्र – 1050
विशेष निगरानी बूथ – 173
वेबकास्टिंग – 5905