इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी
Order Regarding Liquor Shops: हर साल की तरह इसवर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर शराब की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। देहरादून की जिलाधिकारी ने जनपद में शराब की दुकानों को 15 अगस्त के दिन अवकाश के बाबत आदेश जारी कर दिया है। साथ ही आबकारी विभाग और पुलिस को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिलाधिकारी सोनिका की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 15 अगस्त के दिन जनपद में शराब की सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। शराब व स्प्रिट की दुकानों के संचालकों को स्वतंत्रता दिवस पर शांति व्यवस्था के उद्देश्य से फुटकर दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि बंदी के बाबत संबंधित संचालकों को कोई प्रतिफल नहीं दिया जाएगा।
डीएम ने आदेश के अनुपालन को लेकर जिला आबकारी अधिकारी को आबकारी निरीक्षकों को तैनाती वाले क्षेत्रों में 15 अगस्त के दिन शराब की दुकानों को पूरी तरह से सील करने के निदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों को भी शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने को कहा है।