उत्तराखंडदेश-विदेशविविधसंस्कृति

मुख्यमंत्री करेंगे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ

• 1 से 7 मार्च तक योगनगरी ऋषिकेश में आयोजित होगा महोत्सव

• महोत्सव में नृत्य, संगीत और योग के विभिन्न आयामों पर होगी चर्चा

देहरादून। योगनगरी ऋषिकेश में इसवर्ष भी 1 से 7 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में जहां योगिक क्रियाओं को सीखने का मौका मिलेगा, वहीं मन की शांति और स्वस्थ शरीर का अनोखा अनुभव भी प्राप्त होगा। साथ ही योग साधकों के बीच नृत्य, संगीत के साथ योग के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा होगी।

एक मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समेत कई अन्य अतिथियों की उपस्थिति में महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। इस भव्य साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक सप्ताह तक उत्सव का माहौल बना रहेगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गंगा आरती योग साधकों के लिए खास आकर्षण होगी।

यह योगाचार्य होंगे शामिल
विशिष्ट योगाचार्यों में पदमश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूषण व पद्मश्री रजनीकांत हिस्सा ले रहे हैं। वहीं ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, रमामणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम और शिवानंद योगा स्कूल के प्रशिक्षकों की मौजूदगी में साधक योग की बारीकियों को सीख सकेंगे। योग साधकों के लिए सात दिन की दिनचर्या तय रहेगी और अलग-अलग विषयों पर साधकों को प्रशिक्षिण दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किए जायेगें। इसके साथ ही ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा।

यह विशेषज्ञ होंगे परिचर्चा में शामिल
योग साधना को लेकर विषयों पर परिचर्चा का आयोजन भी होगा। जिसमें डा. अनिल थपलियाल, डा. नवदीप जोशी, डा. प्रिया आहूजा, डा. रोहित सब्बरवाल, प्रो. वीके अग्निहोत्री, प्रो. सुनील जोशी, डा. उर्मिला पांडे जैसे विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। डॉ. सुनील जोशी उप कुलपति उत्तराखंड आयु वि0 द्वारा नाड़ी परीक्षण एवं मर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा रूजुता दिवेकर सेलेब्रिटी पोषण विशेषज्ञ के साथ ही रागिनी मक्कड़, नितिश भारती, अनूज मिश्रा, सुजीत ओझा जैसे कलाकार अपने नृत्य, कला, संगीत के जरिए साधकों का मन मोहेंगे। लोक नृत्य और संगीत की अद्भुत प्रस्तुति भी महोत्सव में चार चांद लगाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button