अपराधउत्तराखंडदेश-विदेश

Uttarakhand: गृहमंत्री शाह के फर्जी लेटर मामले में केस दर्ज

सीएम धामी के सख्त कार्रवाई के निर्देश, STF उत्तराखंड ने शुरू की जांच

देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) के नाम से वायरल पत्र मामले में STF ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम दृष्ट्या जांच में पत्र फर्जी पाया गया है। पीआईबी (PIB) ने भी इसे फेक बताया है।

 


अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को कोई पत्र भेजा गया। सोशल मीडिया में वायरल इस फेक लेटर (Fake Letter) को गंभीरता से लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 


SSP STF अजय सिंह ने बताया की अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ उत्तराखंड में सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल (SMIC) कार्यरत है। 15 जून को सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल को एक पोस्ट प्राप्त हुई। जिसमें गृहमंत्री के लेटर पैड पर एक सशंय पैदा करने वाला पत्र लिखा गया था। एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button