
ऋषिकेश। संत निरंकारी मिशन की ओर से गंगानगर में जोनल स्तरीय इंग्लिश मीडियम संत समागम संपन्न हुआ। समागम में युवाओं ने भक्ति गीत और लघु नाटिका से प्रेम और मानवता का संदेश प्रसारित किया। वहीं गुड़गांव से आई नीलम अरोड़ा ने अपने विचारों में सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया।
रविवार को गंगानगर स्थित निरंकारी सत्संग भवन जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के सानिध्य में आयोजित समागम में युवाओं ने अंग्रेजी भाषा में अपने विचार, कविताएं, भक्ति गीत और लघु नाटिका पेश की। जिनमें मिशन के सिद्धांतों, मानवता, प्रेम और ब्रह्मज्ञान का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिता रतूड़ी ने कहा कि निरंकारी मिशन एक ऐसा मंच है जहां नौजवानों को बिना संसाधनों के भी मानवीय मूल्यों के साथ जोड़ने का सुंदर प्रयास किया जा रहा है। गुड़गांव से आई नीलम अरोड़ा ने कहा कि ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति के बाद ही इंसान सच्चे अर्थों में मानवीय एकता व सर्व समावेशी भावना को समझ पाता है। जात-पात, रंग-भाषा और अन्य भेद-भाव की दीवारें खुद-ब-खुद टूट जाती हैं।
समागम में ऋषिकेश, देहरादून, विकासनगर, बालावाला, भोगपुर, हरिद्वार, रुड़की, चंबा, हल्दुखाता, नरेंद्रनगर, ज्वालापुर, तिमली, मसूरी, शाहपुरबेला, कोटद्वार आदि क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संचालन मनीष गैरोला व रोशनी चावला ने किया। मौके पर इंग्लिश मीडियम संगत के इंचार्ज विजेंद्र रतूड़ी भी मौजूद रहे।