उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब जहां बहुमत प्राप्त भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जुटी हुई है। वहीं, इसपर ज्योतिषीय आकलन भी सामने आ रहे हैं। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल के अनुसार प्रदेश में इसबार महिला, दलित अथवा किसी सामान्य कार्यकर्ता को सीएम की बागडोर सौंपी जा सकती है।
डॉ घिल्डियाल ग्रहों की वर्तमान स्थिति पर कहते हैं कि उत्तराखंड राज्य की कुंडली में इनदिनों बुध की महादशा में शनि की अंतर्दशा गतिमान है। इसलिए सीएम पद पर कोई अप्रत्याशित नाम सामने आ सकता है। कहते हैं इसमें कोई महिला, दलित या फिर पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता को भाजपा शीर्ष नेतृत्व यह जिम्मेदारी सौंप सकता है। इसमें वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दोबारा सीएम बनने की संभावनाओं को भी नहीं नकारते हैं।
बता दें कि डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा चुनाव से पूर्व महिला उम्मीदवारों के बारे भविष्यवाणी की थी, जो कि काफी हद तक सही रही। बताया था कि चुनाव मैदान में शनिदेव की कृपा से स्त्री वर्ग और दलित वर्ग के अधिकांशतः प्रत्याशियों को कामयाबी मिलेगी।
घिल्डियाल का यह भी कहना है कि होलाष्टक के बार खरमास प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में यदि सही लग्न और ग्रह स्थितियों में नई सरकार का शपथग्रहण सुनिश्चित करना होगा। अन्यथा बहुमत के बावजूद भाजपा सरकार को भविष्य में डांवाडोल जैसी स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है।
(नोट – ज्योतिषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल कुंडली, हस्तरेखा और वास्तु शास्त्र के मर्मज्ञ के साथ-साथ यंत्र साधना के अच्छे जानकार हैं। आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। निवास’ 56/1 धर्मपुर, देहरादून, उत्तराखंड। कैंप कार्यालय- सी- 800, आईडीपीएल कॉलोनी, वीरभद्र, ऋषिकेश। मोबाइल -9411153845)