Breaking Uttarakhand: 05 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र

Uttarakhand Assembly Session : देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 5 फरवरी से देहरादून में शुरू होगा। इस बाबत विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा सत्र 08 सितंबर 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था, जिसे 05 फरवरी से आहूत किया जा रहा है।
अधिसूचना के मुताबिक देहरादून में विधानसभा सत्र की कार्यवाही 05 फरवरी सोमवार को सुबह 11 बजे फिर से शुरू की जाएगी। विधानसभा सत्र को बीते साल 08 सिंतबर 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था।
सितंबर 2023 में आयोजित सत्र के दौरान सरकार ने उत्तराखंड विनियोग अनुपूरक विधेयक सहित 11 विधेयक पारित कराए थे। इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विभागवार अनुपूरक अनुदान मांगों के पारित किया गया था। अनुपूरक विधेयक में 11,321 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया था।