उत्तराखंड
हादसा: टिहरी झील में समाई मारुति 800, 3 लोग लापता

उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत चिन्यालीसौड़-स्यांसू मोटर मार्ग पर एक कार के टिहरी झील में सामने की खबर है। बताया जा रहा है कि वाहन सवार तीन लोग लापता हैं।
घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। चिन्यालीसौड़-स्यांसू मोटर मार्ग पर अचानक ही एक मारुति 800 कार मोटर पुल के समीप अचानक ही अनियंत्रित होकर टिहरी झील में जा समाई। शुरुआती जानकारी में 3 लोगों के कार में सवार होने की बात बताई जा रही है। जिनका अंधेरा ढलने तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया।
हादसे की खबर लगते ही राजस्व पुलिसने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वहीं एसडीआरएफ की एक टीम भी कुछ समय बाद घटनास्थल पर पहुंची। मगर अंधेरा होने से सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आई। बताया जा रहा है कि टीमें सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाएंगी।