उत्तराखंडचुनाव

जहां नहीं डूबे, वहां भी कांग्रेस को डूबा रहे दोनों भाई बहनः आदित्यनाथ

यूपी के सीएम ने घनसाली और कोटद्वार में की जनसभाएं, बीजेपी के लिए मांगा वोट

घनसाली/कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घनसाली में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसा, कहा कि पार्टी जहां नहीं डूबे, दोनों भाई बहन वहां भी डूबा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है। कहा कि यूपी आज अपराध मुक्त हुआ है। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है, कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन, बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। जिससे लाखों लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। काशी की तरह भव्य केदार धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही बदरीनाथ धाम का भी सौंदर्यकरण होगा। उत्तराखंड में चारधाम के अलावा पांचवां सैनिक धाम बनने जा रहा है। उत्तराखंड देवभूमि के साथ था वीरभूमि भी है जब उत्तराखंड का जवान सीमा पर तैनात रहता है तभी यह देश सुरक्षित है।

योगी आदित्यनाथ ने टिहरी से अपना नाता जोड़ते हुए कहा कि उनकी पढ़ाई यहां से हुई है। डेढ़ साल पहले जब देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ टिहरी आया था। उस वक्त टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल बन रहा था। 14 साल बाद डोबरा चांठी पुल भाजपा सरकार ने बना कर दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस ने हमेशा ही हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। अब कांग्रेस पार्टी चार धाम, चार काम की बात कह कर जनता को छलने का काम कर रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के दुर्ग पर छेद करना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लावारिस पार्टी बताया कहा अब इस डूबते जहाज में कोई नहीं बैठना चाहता है।

टिहरी के बाद योगी आदित्यनाथ कोटद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि कोटद्वार पर यूपी से ज्यादा मेरा अधिकार है। उत्तराखंड से निकलने वाली गंगा का हम यूपी में आचमन करते हैं। देवभूमि के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है इसलिए कांग्रेस को यहां आने नहीं देना है।

इस दौरान उन्होंने कोटद्वार से भाजपा उम्मीदवार ऋतु खंडूरी, लैंसडौन से दिलीप रावत, श्रीनगर से धन सिंह रावत और यमकेश्वर से रेणु बिष्ट को वोट देने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button