टिहरीः खाई में गिरी कार, 2 बैंककर्मियों की मौत
टिपरी रोड पर हुआ हादसा, एक घायल अस्पताल में भर्ती
Car Accident नई टिहरी। गुरुवार देररात जाखणीधार से विवाह समारोह से वापिस लौटने के दौरान टिपरी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक बीती रात कार UK 09 A 9329 में तीन लोग जाखणीधार में शादी में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच मेहराब गांव के पास कार रात के अंधेरे में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना पर SDRF और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल कार सवार दीपक पुत्र किशोरी लाल बौराड़ी नई टिहरी को आपात 108 सेवा के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों में दो लोगों की पहचान नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह राणा ग्राम फलेंडा, घनसाली और तेजपाल सिंह पुत्र किशोरीलाल ग्राम उठड़ के रूप में हुई। तीनों ही बैंक कर्मचारी बताए जा रहे हैं।