ऋषिकेश

Action: अतिक्रमण पर ऋषिकेश पुलिस भी हुई सख्त

अतिक्रमण हटाने के साथ 25 चालान काटे, ₹7000 संयोजन शुल्क वसूला

ऋषिकेश। देहरादून के बाद योगनगरी में भी पुलिस अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सड़कों पर उतरी। पुलिस ने शहर में सडकों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने के साथ ही चालानी कार्यवाही भी की। इस दौरान पुलिस ने 25 चालान काटकर ₹7000 संयोजन शुल्क वसूल किया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

बीते दिनों देहरादून शहर में एसएसपी देहरादून अजय सिंह मयफोर्स सड़कों पर उतरे। उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही जनपद के अन्य शहरों में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके तहत पुलिस ने नगर निगम और तहसील प्रशासन के साथ अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया।

टीम ने मुख्य बाजार, देहरादून रोड, रेलवे रोड, लक्ष्मणझूला रोड समेत अन्य जगहों पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की। जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दुकानों के बाहर सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाने के साथ ही बेतरतीब रेहड़ी, फड़ और ठेली वालों पर भी कार्रवाई की।

अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 25 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की। जिससे ₹7000 संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को आगे कानूनी कार्यवाही की हिदायत भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button