Assembly session: सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने संभाला मोर्चा
असेंबली और आसपास के ड्यूटी प्वाइंट का किया स्थलीय निरीक्षण

Assembly session In Dehradun : देहरादून। विधानसभा के मानसून सत्र की सुरक्षा के मद्देनजर डीआईजी एवं एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने विधानसभा और आसपास के ड्यूटी स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को सत्र के दौरान चाकचौबंध सुरक्षा के खास निद्रेश दिए।
दून में 05 सितम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने ड्यूटी प्वाइंटों के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ ही अधीनस्थों को असेंबली के आसपास निर्धारित जगहों पर बैरिकेडिंग और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने को कहा।
इसबीच डीआईजी/एसएसपी ने विधानसभा के आसपास स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के बाबत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर सत्र से पहले काम पूरा कराने के निर्देश दिए। मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध और अन्य अधिकारी मौजूद थे।