देवस्थानयात्रा-पर्यटन

केदारनाथ में श्रद्धालुओं का सैलाब, बने नए रिकॉर्ड

• तीर्थयात्रियों को गर्भगृह में होने लगे हैं बाबा केदार के दर्शन

Kedarnath Yatra 2024 : रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब के चलते नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इसवर्ष बीते 11 दिनों में केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का नया कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। वहीं, धाम में अब तीर्थयात्रियों को गर्भगृह में बाबा के दर्शनों की सुविधा मिलने लगी है।

10 मई को अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। जिसके बाद से अब तक 3,19,193 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। जो कि 11 दिनों में एक नया कीर्तिमान है। 20 मई को रिकॉर्ड 37,480 श्रद्धालुओं ने धाम में दर्शनों का लाभ प्राप्त किया।

केदारनाथ सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित यात्रा के लिए राज्य सरकार के स्तर से व्यवस्थाएं जुटाने का प्रयास किया गया है। यात्रियों को यात्रा मार्गों से लेकर धाम तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यात्रा के पड़ाव फाटा, सोनप्रयाग व गौरीकुंड आदि में भारी भीड़ के चलते जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर अगस्त्यमुनि व अन्य स्थानों पर रोका जा रहा है।

डीएम सौरभ गहरवार के निर्देशन में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश के 263 तीर्थयात्रियों के रहने व भोजन आदि का प्रबंधन किया गया।

गर्भगृह में हो रहे बाबा के दर्शन
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति व प्रशासन के समन्वयन से केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में तीर्थयात्रियों को दर्शन की सुविधा मिलने लगी है। समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने केदारनाथ पहुंच कर दर्शन पंक्ति का संचालन किया। साथ ही कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिए। बता दें कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते तीर्थयात्री सभामंडप से ही दर्शन कर रहे थे, जिसपर केदार सभा ने एतराज जताया था। बीकेटीसी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर गर्भगृह में दर्शन किए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button