
बोले- मेरे परिवार के 14 लोग भी हैं सेना में, राजनीतिक दल पार्टीबाजी में न बांटें
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश की सीमाओं पर अब तक का कोई युद्ध ऐसा नहीं, जिसमें उत्तराखंड के वीर सैनिकों ने अपना शौर्य और पराक्रम न दिखाया हो। दो विक्टोरिया क्रास और पहला परमवीर चक्र राज्य के नाम ही है। कहा कि मेरे परिवार के 14 लोग भी सेना में हैं।
सोमवार को छिद्दरवाला में कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत ने शिरकत की। रावत दो दिनी विधानसभा ऋषिकेश के प्रवास पर रविवार को श्यामपुर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान रावत ने पूर्व सैनिकों और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया।
इसबीच उन्होंने पाकिस्तान और चीन के साथ हुए युद्धों का जिक्र किया। कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड सपूतों का शौर्य और पराक्रम हमेशा उल्लेखनीय रहा है। सेना से ही उत्तराखंड की देश-दुनिया में अलग पहचान है। सैनिक हमारी पहचान के साथ चमकते सितारे हैं। हरदा ने राजनीतिक दलों से यह आग्रह भी किया कि सैनिकों को पार्टीबाजी में न बांटे।
इस दौरान पूर्व सैनिक गंगा बहादुर राणा, सूर्य प्रकाश क्षेत्री, ऋषिराम शर्मा, तारा प्रसाद, कृष्ण बहादुर क्षेत्री, राजेश मल्ल, केदार सिंह नेगी, धनपाल कलूड़ा, कमल सिंह रावत, चित्र बहादुर थापा, वेद बहादुर, महानंद भट््ट, धीरज थापा, सनमोहन सिंह रावत, विक्रम, सुदाराम सेमवाल के अलावा शहीद सैनिकों के परिजन उर्मिला नौटियाल, सुभद्रा कंडवाल, भागरथी रतूड़ी, गुड्डी नेगी, रत्ना देवी, ऊषा नेगी आदि को पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, बरफ सिंह पोखरियाल, महंत विनय सारस्वत, विजयपाल सिंह रावत, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश सिंह मियां, भगवती प्रसाद सेमवाल, रामविलास रावत आदि मौजूद थे।