जमीन मामले में कार्यवाही पर महिला ने डीएम का जताया आभार
जन सुनवाई में दर्ज हुई 108 शिकायतें, अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश

Public Hearing Dehradun : देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका (DM Sonika) की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जन सुनवाई आयोजित की गई। सोमवार जन सुनवाई में 108 शिकायत प्रात हुई। डीएम ने शिकायतों का समय से निस्तारण करने ओर जांच में समय लगने पर शिकायतकर्ता को सूचित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सोमवार को आयोजित जन सुनवाई में भूमि विवाद, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलाने, रास्ता बंद किए जाने, अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने, खतौनी में नाम संशोधन करवाने, आर्थिक सहायता दिलाने, सड़क से अतिक्रमण हटाने, आपसी विवाद, कब्रिस्तान के लिए भूमि दिलाने, शिक्षा, नगर निगम, एमडीडीए से संबंधित शिकायत शामिल थी।
जनसुनवाई में अजीतनगर विकासनगर निवासी एक महिला जो वर्तमान में भोपाल मध्यप्रदेश में रहतीं है के पिता की मृत्यु उपरान्त अन्यों द्वारा उनके अंश की भूमि को फर्जी या कूटरचित अभिलेंखो से अन्य के नाम चढ़ाने की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर कार्यवाही होने पर शिकायतकर्ता महिला ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
वहीं सोड़ा सरोली निवासी एक व्यक्ति द्वारा पंचायत की भूमि खुर्दबुर्द्ध किए जाने और पटवारी की मिलीभगत की शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई की शीशमबाड़ा व भानियावाला में भूमि अधिग्रहण के उपरांत मुआवजा नहीं मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने विशेष भूमि अघ्याप्ति अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार परिजनों द्वारा मारपीट की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक क्राइम को कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।