
नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस ने हिमालयन अस्पताल के सहयोग से स्वैछिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 19 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान और डॉ. बसंत काठीवाड़ ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने कहा कि भ्रांतियों को दूर कर प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। ताकि ज़रूरतमंदों के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
हिमालयन हॉस्पिटल के डॉ. बसंत काठीवाड़ ने बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है। एनएसएस अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने युवाओं से समाजसेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया।
ब्लड कैंप में छात्रो और स्टाफ ने कुल 19 यूनिट रक्दान किया। मौके पर डॉ. आशुतोष शरण, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. सृचना सचदेव, डॉ. सुधा रानी, डॉ. आराधना सक्सेना, डॉ. हिमांशु जोशी, विशाल त्यागी, मीना चौहान, अजय, भूपेन्द्र, निखिल मेहरा, दीपक, मानवेन्द्र, हरेंद्र आदि मौजूद थे।