अतिवृष्टि प्रभावित ढालवाला, मुनिकीरेती पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

ऋषिकेश। बीती रात्रि नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जायजा लिया। उन्होंने आला अधिकारियों को शीघ्र क्षतिग्रस्त हुए स्थानों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जिससे नगर क्षेत्र में नदियों के पानी के प्रवेश को रोका जा सके।
लगातार हो रही बारिश के चलते बीती सोमवार को देर रात्रि में मुनिकीरेती और ढालवाला क्षेत्र में सहायक नदियां चंद्रभागा, खारास्रोत और भैंसखाला ढालवाला उफना गया। जिस कारण चौदहबीघा के समीप चंद्रभागा नदी में बने तटबंध का बड़ा हिस्सा ढह गया। वहीं खारास्रोत नदी में बने तटबंध का एक पुस्ता टूट गया।
मामले को संज्ञान में लेकर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र क्षतिग्रस्त तटबंधों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों को रात्रि में अतिवृष्टि के दौरान पहाड़ों में जाने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।



