
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने संकल्प गंगा स्वच्छता का अभियान के तहत गंगा घाटों की सफाई की। साथ ही तीर्थाटकों और स्थानीय लोगों को गंगा नदी को स्वच्छ और पवित्र रखने की अपील भी की।
गुरुवार को स्वर्गाश्रम में नावघाट से अभियान की शुरूआत की गई। संस्था के स्वयंसेवियों ने घाटों पर फैले कूड़ा करकट, प्लास्टिक की बोतलें, शराब व बीयर की बोतलें, पुराने कपड़े आदि कचरा एकत्र किया। इसके बाद प्रेशर से घाटों की धुलाई की गई।
संस्था के डायरेक्टर विजय शंकर राय ने कहा कि जागरूकता की कमी के चलते गंगा के किनारों पर पॉलिथीन कचरे का अंबार लग रहा है। जिससे गंगा प्रेमियों की आस्था को ठेस पहुंचने के साथ जलीय जंतुओं के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। बताया कि इसीलिए संस्था यह अभियान चला रही है। अभियान में स्वयंसेविया ने स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को भी स्वच्छता का संदेश दिया।
संस्था से जुड़े आचार्य पंडित सुरेश चन्द्र भट्ट और दिनेश भट्ट ने कहा कि हमें तीर्थनगरी में गंगा स्वच्छता के लिए एकजुट मुहिम चलानी होगी। अभियान में वॉलिंटर्स सुनील शर्मा, पवन खुराना, प्रमोद चौहान, पूरण सिंह, शंकर, पप्पू, हरीश, सूरज यादव आदि शामिल रहे।