स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने महिलाओं को दिया कीर्तन का सामान
ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन की ओर से लक्ष्मणझूला में कीर्तन मंडली से जुड़ी महिलाओं को कीर्तन से संबंधित सामान प्रदान किया। इस दौरान फाउंडेशन ने स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने की अपील भी की।
लक्ष्मणझूला स्थित रानी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय, अध्यक्ष पार्वती नेगी और समाजसेवी कमला नेगी ने महिलाओं को कीर्तन का सामान सौंपा। जिसमें ढोल, मजीरा, चिमटा, ढपली, खंजरी, हैंड ताल आदि शामिल थे।
इस दौरान कीर्तन मंडली की महिलाओं ने होली गीतों की सुंदर भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अनीता मंडल, सुनीता प्रजापति, मीना नेगी, अनीता रावत, राधिका बिष्ट, पूजा चौहान, संगीता रावत, भगवान देवी, गीता रावत, सरवस्ती देवी, सुधा देवी, डॉली प्रजापति, सुनीता देवी, वीरों देवी आदि मौजूद रहे।