Sports News: रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। अल्मोड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में जनपद देहरादून ओवरऑल चैंपियन बना। दो दिवसीय प्रतियोगिता में देहरादून की अंडर 14 बालक टीम ने तीसरा और बालिका टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला के प्रधानाचार्य जटे सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। बताया कि जनपद देहरादून की टीम में उनके विद्यालय के आयुष सिंह, आर्यन, आयुष चौहान, सोनाक्षी राणा, अंशिका व अनुष्का शामिल रहे। अंडर 17 बालक वर्ग की टीम ने प्रथम तो बालिका टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें सौरव रावत, अतुल सिंह व हिमांशी राणा शामिल थे। वहीं अंडर 19 बालिका वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसमें विद्यालय की छात्रा वंशिका शामिल थी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अंडर 14 बालक वर्ग में संदीप सिंह ने रिदमिक योग और अंश रावत ने आर्टिस्टिक योग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बताया कि जनपद की योगा टीम में भारती शिक्षा निकेतन के कुल 12 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय से इसवर्ष विभिन्न खेलों में अबतक कुल 37 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हो चुका है।
भारती शिक्षा निकेतन से हैंडबॉल में मोनिका पंवार, निकिता रावत, दिया रावत, गीतिका, सिमरन, वंशिका, दिया चौहान, भावना शाही, सानिया, खुशी नेगी, सचिन राणा, अंकुश बागड़ी, आर्यन नेगी, आदित्य सेमवाल, अमन नेगी, मयंक नौटियाल, तुषार रावत व शिवम परमार चयनित हुए। जबकि राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए विधि थापा, निकिता रावत, दिया रावत, शिवांगी पैन्यूली, भावना शाही, दिया चौहान व साक्षी नौटियाल का चयन किया गया।