
नरेंद्रनगर (शिखर हिमालय)। सैन्यधाम के लिए शहीद सैनिकों के गांवों में उनके घर आंगन की मिट्टी एकत्र करने का सिलसिला जारी है। सोमवार को नरेंद्रनगर विधानसभा के रणाकोट गांव में शहीद सूबेदार भाग सिंह रावत के आंगन की मिट्टी कलश में एकत्र की गई। इसके बाद गुमालगांव, रामपुर, पिपलेथ और कड़कोट से भी शहीद सैनिकों के घरों की मिट्टी लाई जाएगी। उधर, 25 नवंबर को काबीना मंत्री सुबोध उनियाल फकोट ब्लॉक मुख्यालय में परिजनों को सम्मानित करेंगे।
सोमवार को सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीएस चंद और बीडीओ फकोट नरेंद्रनगर जेएस पयाल की अगुवाई में एक टीम शहीद सूबेदार भाग सिंह रावत के गांव रणाकोट (पालकोट) पहुंची। रणाकोट बाजार में स्थापित शहीद के स्मारक पर टीम के अलावा परिजनों और ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद उनके आंगन की मिट्टी कलश पर एकत्रित की गई। यहां भी शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कर्नल जीएस चंद ने कहा कि शहीद सूबेदार भागसिंह रावत ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसबीच उन्होंने जीआईसी में 15 अगस्त और 26 जनवरी को शहीद के परिजनों को आमंत्रित करने की बात कही।
बीडीओ पयाल ने बताया कि 25 नवंबर को ब्लॉक मुख्यालय में शहीदों के परिजनों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में काबीना मंत्री सुबोध उनियाल परिजनों को सम्मानित करेंगे। बताया कि गुमालगांव से शहीद हरि सिंह, रामपुर से शहीद जयेंद्र सिंह, पिपलेथ से शहीद जयपाल सिंह व कड़कोट से शहीद सुंदर सिंह के आंगन की मिट्टी भी एकत्रित की जाएगी।
मौके पर कै. डीएस वागडी, ब्लॉक प्रतिनिधि कमल सिंह नेगी, उपप्रमुख श्यामलाल बलूनी, शहीद भाग सिंह के बड़े भाई गुंदर सिंह रावत, पत्नी छुम्मा देवी, पुत्र उमेद रावत, दिनेश सिंह सुरियाल, जोत सिंह रावत, अनुज रावत, बीडीसी भगवान सिंह रावत, राजेंद्र सिंह पंवार, राजेश रावत, धर्म सिंह रावत, मामराज सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, कल्याण सिंह रावत, विजय सिंह रावत, विमेद सिंह रावत, चमन सिंह रावत, गुमान सिंह रावत, शेर सिंह रावत आदि मौजूद थे।