Uttarakhand: महिला आयोग ने लिया किच्छा और बिजनौर की वारदातों का संज्ञान
अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस अधिकारियों को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

देहरादून। उधमसिंहनगर के किच्छा में दो पत्नियों व मासूम बेटी की हत्या और हरिद्वार की युवती के साथ बिजनौर में दुष्कर्म के मामलों का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपियों को सख्त सजा दिलाए जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उधमसिंह नगर के किच्छा की घटना के मामले में डीआईजी पी रेणुका से दूरभाष पर जानकारी ली और उन्हें आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
आरोप है कि, ऊधमसिंहनगर के किच्छा में एक व्यक्ति द्वारा पहली दो पत्नियों और मासूम बेटी की निर्मम हत्या के साथ ही तीसरी पत्नी को भी अमानवीय यातनाएं दी गई। वहीं आरोपी द्वारा अपने नवजात बेटे को बेचने की बात भी सामने आई है।
दूसरी घटना में 6 महीने से बीमार हरिद्वार की युवती को तंत्र मंत्र द्वारा ठीक करने के नाम पर बिजनौर में उसके साथ एक तांत्रिक और उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष कंडवाल ने इस मामले में एसएसपी हरिद्वार से वार्ता कर पीड़िता को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिलाओं के खिलाफ इन अमानवीय वारदातों पर चिंता जताई। कहा कि महिलाओं को ऐसे आपराधिक मानसिकता के लोगों से दूर रहना चाहिए। ऐसी घटना के वक्त जानकारी मिलते ही इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी अथवा थाने को देनी चाहिए।