आंगन में खेल रहे बच्चे पर झपटा गुलदार, मौत

श्रीनगर गढ़वाल। खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में आंगन में खेल रहे 11 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बच्चे को बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने बच्चे को मृत करार दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की शाम 11 वर्षीय अंकित तीन दोस्तो के साथ घर के पास कंचे खेल रहा था। तभी एक कंचा झाड़ियों में गिर गया, अंकित जैसे ही कंचा लेने झाड़ियों की तरफ गया, घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। अंकित को आनन फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
मृत बालक अंकित के पिता चंडीगढ में नौकरी करते हैं। वन विभाग के एसडीओ लक्की सिंह ने बताया कि शनिवार देर सायं उन्हें ग्वाड़ गांव में बच्चे पर गुलदार के हमले की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर भेजी गई। गांव में एक टीम को गश्त के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि बच्चे के पेट मे गुलदार के नाखूनों के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं सीओ पुलिस रविन्द्र चमोली ने बताया घटनास्थल पर पुलिस टीम भी पहुंच गई थी। वहीं, रेंजर ललित मोहन नेगी के साथ वन विभाग की एक टीम ने भी मौके पर निरीक्षण किया।