शर्मनाकः पिता पर 15 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का आरोप
आरोपी पिता को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पौड़ी गढ़वाल। बच्चियां अब अपने परिवारों के बीच भी सुरक्षित नहीं। ऐसा ही एक मामला जनपद की सतपुली तहसील के एक गांव में सामने आया है। जहां पिता पर अपनी 15 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का आरोप है। राजस्व पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के बाद तबीयत बिगड़ने पर पिता द्वारा बेटी को हंस फाउंडेशन के अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां बालिका ने मौका देखकर डॉक्टरों अपनी आपबीती सुनाई। तभी चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को समझ तत्काल राजस्व पुलिस को सूचित किया।
सूचना के बाद राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक अमित नेगी ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित बालिका के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोस्को के साथ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
वहीं, आरोपी पिता को जेल भेजने के साथ ही इस मामले को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित करने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र भेजा गया है।