उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार पर करना होगा फोकस
विश्व पर्यटन दिवस पर आम आदमी पार्टी द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/aap-rishikesh-27-sep-21.jpg)
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में उत्तराखंड पर्यटन की संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा की।
नेपालीफार्म स्थित पार्टी दफ्तर में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी का असर उत्तराखंड के टूरिज्म कारोबार पर भी असर पड़ा। कारोबार पूरी तरह से ठप होने पर उनके आर्थिक स्थितियां बदतर हुई हैं। बावजूद इसके उन्हें राहत देने के लिए सरकार के स्तर पर पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए।
पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की संभावनाओं का लाभ पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत है। नीतियों को उत्तराखंड और कारोबार के हितों के अनुरूप तैयार किया जाना चाहिए।
संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि कोरोना के चलते उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय सिमट गया है। इसे दोबारा उभारने के लिए कारोबारियों के सामने अभी भी चुनौतियां हैं। इस दिशा में भी सोचा जाना जरूरी है।
गोष्ठी को आप नेता संजय पोखरियाल, सेक्टर प्रभारी विक्रांत भारद्वाज, मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह, बीडीसी तेजपाल असवाल, महंत विनायक गिरी, अजय रावत, मनमोहन नेगी आदि मौजूद रहे।