ब्रह्मलीन संतों की बरसी पर रक्तदान शिविर आयोजित

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम की ओर से हरिद्वार स्थित निर्मल बाग कनखल में महंत बाबा बुड्ढा िंसंह की 86वीं और संत निक्का सिंह ‘विरकत’ की 40वीं बरसी पर तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
निर्मल बाग कनखल में निर्मल आश्रम परिवार के ब्रह्मलीन संतों की बरसी पर बीते सोमवार को श्री गुरुग्रंथ साहिब के 46 श्री अखंड पाठ साहिब से तीन दिवसीय (09 से 11 अक्टूबर) कार्यक्रम शुरू हुआ। मंगलवार को महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने निर्मल आश्रम अस्पताल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदान शिविर में अनुयायियों और संगत ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसबीच निर्मल आश्रम अस्पताल और निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान द्वारा समागम में मुफ्त चिकित्सक शिविर भी लगाया गया है। कार्यक्रम के दौरान संगत ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस अवसर पर महंत गुरबिंदर सिंह (मुरादाबाद), सरदार करमजीत सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, रेनू सूरी, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार दविंदर सिंह भट्ट, सरदार सुखदीप सिंह, सरदार निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।