
रायवाला (शिखर हिमालय डेस्क)। हरिद्वार- ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीचूर फ़्लाईओवर के पास गुलदार ऑटो से टकराया। ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे वाहन से टकराकर गुलदार ने भी दम तोड़ दिया।
सोमवार रात करीब 9 बजे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज में हरिद्वार ऋषिकेश राजमार्ग पर मोतीचूर फ़्लाईओवर के पास एक गुलदार सड़क पार करते समय ऋषिकेश की ओर से आ रहे ऑटो संख्या यूके 07 टीसी 1102 से टकरा गया। जिस कारण ऑटो सड़क पर ही पलट गया। ऑटो में दो बच्चों सहित 6 लोग सवार थे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं ऑटो से टकराए गुलदार ने दूसरी लेन में छलांग लगा दी और किसी बड़े वाहन के चपेट में आकर गुलदार की भी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंच रायवाला पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है। जबकि राजाजी पार्क कर्मियों ने गुलदार का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए रेंज कार्यालय पहुंचाया।
रेंजर महेंद्र गिरी ने बताया कि नर गुलदार की उम्र लगभग पांच वर्ष है। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई है।