ऋषिकेशखेल

Rishikesh: दिव्यांग एथलीट्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में आयोजित शिविर में चुनी जाएगी उत्तराखंड की टीम

ऋषिकेश। स्पेशल ओलंपिक भारत (SOB) उत्तराखंड की ओर से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में दो दिवसीय राज्यस्तरीय फ्लोरबॉल, एल्पाइन स्कीइंग और स्नो शुईंग प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग एथलीट का चयन भी किया जाएगा। पहले दिन दिव्यांग एथलीटों ने स्टिक हैंडलिंग, रिसिविंग एंड पासिंग के गुर सीखे।

लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारे में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ श्रीवास ग्रुप के मैनेजिंग डायेरेक्टर निशांत मलिक और ओंकारानंद इंस्टीट्यूट के डीन प्रमोद उनियाल ने किया। इस दौरान SOB उत्तराखंड के एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत ने प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी। उपाध्यक्ष शशि राणा ने बताया कि कैंप में देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधमसिंह नगर से 40 दिव्यांग एथलीट और 25 कोच प्रतिभाग कर रहे हैं।

बताया कि फ्लोरबॉल के प्रशिक्षण के बाद नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम चुनी जाएगी। जबकि नारकंडा हिमाचल में 12 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए अल्पाइन स्कीइंग और स्नो शुईंग का प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

शिविर में एसओबी के खेल निदेशक जगदीश चौहान, कोच नागेश राजपूत, उपदेश उपाध्याय, आरसी भट्ट, प्रेम भाकूनी, योगेश गुरुरानी, किशन राणा, विकास नेगी प्रशिक्षण दे रहे हैं।

मौके पर एसओबी उत्तराखंड के प्रोग्राम मैनेजर अंकुर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश पैन्यूली, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, कपिल गुप्ता राजेश भट्ट, पैरा बैडमिंटन एथलीट नीरजा गोयल, जितेंद्र कुमार, विजयलक्ष्मी, सचिन बालियान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button