डीएम की पहल पर सुलझा बुजुर्ग और बेटे-बहू के बीच विवाद

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक बुजुर्ग दंपति और उनके पुत्र-बहु के बीच चल रहे विवाद को सुलझाया। खुड़बुड़ा निवासी बुजुर्ग दंपति जसंवत सिंह और उनकी पत्नी ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की कि उनके पुत्र और पुत्रवधु उन्हें उनके घर से बेदखल करना चाहते हैं।
जिलाधिकारी ने दोनो पक्षों को सुना और परिवार के आपसी मनमुटाव को दूर करने के प्रयास किए। उन्होंने बुजुर्ग दंपति को समझाया कि अपने बेटे-बहु और तीन नाबालिग बच्चों को घर से न निकालें और पुत्र-बहु को उनके कर्तव्य और जिम्मेदारियों की याद दिलाई।
बुजुर्ग दंपति ने पहले अपने पुत्र बंसी और उनकी पत्नी के खिलाफ भरण-पोषण अधिनियम के तहत न्यायालय में वाद भी दर्ज कराया था। इस परिवार में कुल चार पुत्र हैं, जिनमें दो पुत्र अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं, जबकि एक दिव्यांग पुत्र और पुत्र बंसी के तीन नाबालिग बच्चे हैं।
जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों से अनुरोध किया कि वे आपस में मिलजुलकर रहें और एक-दूसरे के अधिकारों का उल्लंघन न करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन इस मामले की निरंतर मॉनिटरिंग करेगा। जिलाधिकारी की इस पहल से परिवार टूटने से बचा और बच्चों के हितों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया।