ऋषिकेश

मंत्री प्रेमचंद ने सुनी जनशिकायतें, 08 का मौके पर निस्तारण

- चकजोगीवाला माफी में जनता सरकार के द्वार शिविर आयोजित

रायवाला। चकजोगीवाला माफी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों की शिकायतों को सुना। 27 शिकायतों में से 08 का मौके पर ही निस्तारण किया। शेष को सम्बंधित विभागों को निस्तारित करने को कहा। जो कि 15 दिन में आख्या भी पेश करेंगे।

बुधवार को पंचायत घर में आयोजित शिविर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए गए। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सख्त नकल विरोधी कानून तैयार किया। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का विधेयक लाया गया।

अग्रवाल ने कहा कि धर्मांतरण कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी, औद्योगिक विकास, भ्रष्टाचार पर प्रहार, चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं के विस्तार, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना, इको सिस्टम सेवाएं, चारधाम ऑल वेदर सड़क योजना आदि काम हमारी सरकार ने एक साल के भीतर किए हैं।

मंत्री अग्रवाल ने सूचना के बावजूद शिविर में देरी से पहुंचने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मौके पर पटवारी विपिन आर्य को लापरवाही और जनता के फोन न उठाने की शिकायत पर स्थानांतरण के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने शिविर में प्रदर्शनी और स्टॉल का निरीक्षण भी किया। अग्रवाल ने सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को दी।

मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिपंस देवेंद्र सिंह नेगी, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अनीता राणा, सरदार बलविंदर सिंह, अमर खत्री, शैलेंद्र रांगड़, तहसीलदार सुशीला, प्रधान सागर गिरी, हरीश पैन्यूली, खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, नोडल अधिकारी बीएस मनराल आदि मौजूद थे।

अवैध शराब और चोरी की घटना का लिया संज्ञान
शिविर के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष स्थानीय लोगों ने अवैध शराब तस्करी और दिनों दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं की शिकायत की। जिस पर अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक रायवाला को दूरभाष पर संबंधित मामले में निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने शराब की अवैध तस्करी और चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button