ऋषिकेश। संस्कृत सप्ताह के समापन पर क्षेत्र के संस्कृत के छात्रों ने सामुहिक शोभायात्रा और तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता की अलख जगाई।
रविवार को भरत मंदिर परिसर में सामुहिक संस्कृत शोभायात्रा और तिरंगा रैली को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भरत मन्दिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, भाजपा नेता संजय शास्त्री, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य, जनार्दन आश्रम के प्रबंधक केशवस्वरूप ब्रह्मचारी, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, प्रदीप शर्मा, काली कमली के प्रबंधक स्वामी अच्युतानंद और नगर निगम पार्षद रीना शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणी घाट परिसर में संपन्न हुई।
इस दौरान कुसुम कंडवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव और संस्कृत सप्ताह को एक साथ मनाए जाने को हर्ष का विषय बताया। कहा संस्कृत भाषा के बल पर ही भारत को विश्वगुरु का पद प्राप्त रहा है। कहा कि इसके उन्नयन के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से संस्कृत भाषा के प्रति समाज में जागृति आएगी।
शोभायात्रा में डॉ. ओमप्रकाश पूर्वाल, डॉ. जनार्दन कैरवान डॉ. गिरीश पांडेय, सुरेन्द्र दत्त भट्ट, विनायक भट्ट, सुभाष चंद्र डोभाल, सुशील नौटियाल, जितेन्द्र भट्ट, नरेन्द्र मैठाणी, डॉ. सुनील थपलियाल, डॉ. हर्षानंद उनियाल, डॉ. संदीप भट्ट, सूर्यप्रकाश रतूड़ी, सुबोध बमोला, विकास कोठारी, निमाई चरण दास, प्रेमप्रकास नवानी, नरेन्द्र सकलानी, सर्वेश तिवाडी, विनोद नौटियाल, कमल डिमरी, पुरुषोत्तम कोठारी, सूरज विजल्वाण, विपिन बहुगुणा, मनोज कुमार द्विवेदी आदि शामिल थे।