देहरादून
महाराज ने कालिंका मंदिर मेले पर दिए निर्देश

देहरादून। कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत मां कालिंका मंदिर में 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर डीएम पौड़ी से दूरभाष पर वार्ता की।
उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित हो। मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, पेयजल और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को भी सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने मंदिर तक पहुंचने वाले मोटरमार्ग की दुरुस्ती जल्द पूरी करने पर जोर देते हुए पौड़ी, रामनगर, कोटद्वार, धूमाकोट और बैजरो सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।



