दूनमार्ग पर दिखा मंत्री की फटकार का असर

ऋषिकेश। ऋषिकेश-देहरादून रोड के किनारों पर कूड़े को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की डीएफओ को लगाई फटकार का आज असर दिखाई दिया। बड़कोट रेंज में वनकर्मियों ने बड़ी मात्रा में न सिर्फ कूड़ा एकत्र किया, बल्कि राहगीरों को आगाह करने वाले चेतावनी बोर्ड भी लगाए।
बता दें कि बीते मंगलवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डीएफओ के साथ बैठक के दौरान बड़कोट रेंज अंतर्गत ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर गंदगी फैले होने की जानकारी मांगी थी। जिससे अनभिज्ञता जाहिर करने पर अग्रवाल ने डीएफओ को फटकार लगाने के साथ ही निर्देश दिए थे।
शुक्रवार को वनकर्मियों द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के तौर पर मंत्री की फटकार का असर जमीन पर दिखा। वनकर्मियों ने दूनमार्ग से भारी मात्रा में कूड़ा और प्लास्टिक कचररा एकत्र किया। साथ ही रोड के किनारे आवश्यक जगहों पर जागरूकता संबंधी स्लोगन और चेतावनी बोर्ड भी लगाए।