अपराध

खुलासाः ऐसे किया गया रिसेप्शनिस्ट ‘अंकिता’ का मर्डर

मारपीट के बाद चीला नहर में फेंका, आरोपी भाजपा नेता के बेटे समेत 3 गिरफ्तार

Ankita Bhandari Case: ऋषिकेश। पिछले पांच दिनों से लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया कि अंकिता के साथ मारपीट के बाद उसे चीला शक्तिनहर में फेंका गया। हत्या के आरोप में रिजॉर्ट मालिक पूर्व राज्यमंत्री भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने अंकिता की तलाश के लिए चीला शक्तिनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत गंगाभोगपुर में वनंतरा रिजॉर्ट से लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने शुक्रवार को लक्ष्मणझूला थाने में मीडिया के सामने खुलासा किया।ं बताया कि 18 सितंबर को ग्रामसभा श्रीकोट, पौड़ी निवासी रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट 19 वर्षीय अंकिता भंडारी लापता हुई थी।

हरिद्वार स्थित आर्यनगर निवासी वनंतरा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने प्रबंधक सौरभ भास्कर निवासी सूरजनगर, हरिद्वार और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता निवासी दयानंद नगरी, हरिद्वार के साथ मिलकर हत्या के बाद अंकिता के लापता होने की साजिश रची। उन्होंने खुद राजस्व पुलिस को अंकिता के गायब होने की सूचना 20 सितंबर को दी। अंकिता की बरामदगी में लापरवाही के आरोपों के बीच डीएम पौड़ी ने यह जांच रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के आदेश दिए।

मामला ट्रांसफर होते ही एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर उनकी अगुवाई में 12 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। जांच में पुलकित, सौरभ और अंकित से पूछताछ की गई, तो उनके जवाबों पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अंकिता की हत्या करने का जुर्म कबूल किया। बताया कि पुलकित ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता को कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहा था, जिससे नाराज होकर अंकिता की उससे कहासुनी हुई।

पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर को वह उसे ऋषिकेश घुमाने के बहाने से दोपहिया वाहन से ले गए। वापस लौटते वक्त चीला मार्ग पर पुलकित ने अंकित के साथ शराब पी। इसबीच पुलकित का फिर अंकिता से झगड़ा हो गया। एएसपी ने बताया कि नशे में पुलकित ने अंकित और सौरभ के साथ मिलकर अंकिता को चीला-शक्तिनहर में फेंक दिया।

बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जबकि, अंकिता की तलाश को चीला-शक्तिनहर में पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। उधर, सोशल मीडिया में उछले इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button