Crime: पुलिस की गिरफ्त में आए 2 खिड़की चोर और 1 कबाड़ी
Crime News: ऋषिकेश। पुलिस ने गुमानीवाला क्षेत्र में निर्माणाधीन मकानों से लोहे की खिड़कियां चोरी के दो आरोपियों और उन्हें खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुमानीवाला ग्रामसभा के अंतर्गत रुषाफार्म निवासी सुनील सिंह ने अपने निर्माणाधीन मकान से लोहे की खिड़कियां चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की। शुक्रवार रात गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को गुमानीवाला रेलवे फाटक के पास तीन संदिग्ध लोग दिखाई दिए।
बताया कि उन लोगों के पास लोहे की खिड़कियां थी। पूछताछ में उन्होंने गुमानीवाला में ही एक निर्माणाधीन मकान से खिड़कियां चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी गुमानीवाला और निखिल निवासी भट्टोंवाला के रूप में हुई है।
जबकि, कबाड़ी की पहचान मोहन निवासी कृष्णानगर कॉलोनी, आईडीपीएल के रूप में हुई। बताया कि आरोपियों से चार लोहे की खिड़कियां बरामद की गई है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।