श्यामपुर ग्रामसभा के कुछ हिस्से CCTV कैमरों से लैस
ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने किया कंट्रोल रूम का शुभारंभ
• BDC विजयलक्ष्मी बोली- आपराधिक गतिविधियां रोकने में मिलेगी मदद
ऋषिकेश। ग्रामसभा श्यामपुर के क्षेत्र पंचायत भाग संख्या एक में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने CCTV कंट्रोल रूम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बुधवार को ग्रामसभा स्थित हाट रोड पर स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ हो गया। पोखरियाल ने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत ग्रामसभा के भाग एक की अलग-अलग लोकेशन पर 10 CCTV कैमरे स्थापित किए गए हैं। इससे क्षेत्र में हर अवांछित गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) विजय लक्ष्मी पंवार ने बताया कि उनकी पहल पर क्षेत्र में CCTV कैमरे और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिल सकेगी। साथ ही जंगली जानवरों की मौजूदगी भी नजर में आ जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में BDC क्षेत्र अंतर्गत हाट रोड, लक्कड़घाट तिराहा, लक्कड़घाट रोड, जुगल वाली गली आदि में 10 CCTV कैमरे स्थापित किए गए हैं। जिनका कंट्रोल रूम हाट रोड पर बनाया गया है।
प्रधान विजयपाल जेठुडी ने कहा कि ग्रामसभा में सीसीटीवी कैमरों की जरूरत थी। जल्द ही ग्रामसभा के अन्य इलाकों खदरी रोड, नबंरदार फार्म, भल्ला फार्म आदि में भी CCTV कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, दिनेश पंवार, अनिल रतूड़ी, तेजपाल रावत, जयेन्द्र राणा, सुषमा देवी, मीना देवी, ममता देवी, कुसुम देवी, माया देवी, कमलेश पुंडीर, कमलेश रावत, फुलारी देवी, कल्पना रावत, पुष्पा पंवार, कृष्णा पंवार, सीमा देवी आदि मौजूद थे।