Kedarnath: जारी निर्माण कार्यों को तेजी से करें पूरेः CS
मुख्य सचिव एसएस संधु ने किया निरीक्षण, कार्यदायी संस्था को दिए जरूरी निर्देश
Kedarnath: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने जारी निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बुधवार को केदारनाथ धाम में मुख्य सचिव एसएस संधु अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जारी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और प्राथमिकता से पूरा करें। कहा कि धाम में तीर्थयात्रियों की सहुलियत के दृष्टिगत सुविधाओं को विकसित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इसमें तीर्थ पुरोहितों के लिए आवास, चिकित्सालय, कंट्रोल सेंटर, संगम घाट, मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, रैन शैल्टर, आस्थापथ आदि का निर्माण शामिल है। सीएस ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों को श्रमिकों की संख्या बढ़ा कर तेजी पूरा करने को भी कहा। साथ ही श्रमिकों की सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश भी दिए।
इसबीच मुख्य सचिव ने मंदाकिनी और सरस्वती नदी के दोनों छोर पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए सचिव पर्यटन और जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएस को भ्रमण के दौरान डीएम मयूर दीक्षित द्वारा जारी निर्माण कार्यों से अवगत कराया।
सीएस के भ्रमण के दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य अभियंता लोनिवि अहमद, अपर मुख्य अधिकारी एव कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, एसडीएम केएन गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता विद्युत एसएस कंवर, अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल समेत सबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।