
ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंथन किया। चर्चा के दौरान एनएसयूआई और कांग्रेस के प्रति समर्पित छात्रों को ही प्रत्याशी बनाने पर जोर दिया गया।
रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेसजनों ने श्रीदेवसुमन विवि कैंपस में छात्रसंघ चुनाव को लेकर चर्चा की। बताया कि दो दिन पहले एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी भेजे पत्र में हिमांशु जाटव को छात्रसंध चुनाव में अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने अपनी सहमति दी है। साथ ही जल्द ही प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है।
उनका कहना था कि छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशियों की जीत का लाभ नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। साथ ही सांगठिनक स्तर पर पार्टी भी मजबूत होगी। चर्चा के दौरान यह भी कहा गया कि एनएसयूआई जिसे भी टिकट देगी, संगठन उसके पक्ष में कार्य करेगा।
बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, नीलम तिवारी, मदनमोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, जगत सिंह नेगी, भगवान पंवार, प्यारेलाल जुगराण, त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजेंद्र कोठारी, विवेक तिवारी, गौरव राणा, सिंगराज पोसवाल, ऋषि सिंघल, सौरभ वर्मा, इमरान सैफी, सुभाष जखमोला, बृजभूषण बहुगुणा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, गौरव कौशिक, कार्तिक, अशीष, अजय धीमान, ऋषभ राणा आदि मौजूद थे।