उत्तराखंडऋषिकेश

तमन्ना और हरीश की वापसी को जयेंद्र ने भी लगाई गुहार

ऋषिकेश। यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश समेत उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने भी केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगाई है। कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश में उनके परिजन परेशान हैं।

रमोला ने बताया कि यूक्रेन में एमबीबीएस अध्ययनरत ऋषिकेश की छात्रा तमन्ना त्यागी और गौहरीमाफी के निवासी होटेलियर हरीश पुंडीर भी फंसे हुए हैं। युद्ध शुरू होने के बाद से दोनों के ही परिचन चिंतित हैं। परिजनों द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों से लगातार सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई जा रही है।

तमन्ना ने परिजनों को फोन पर यूक्रेन के मौजूदा हालात की जानकारी दी। बताया कि उनके हॉस्टल से 200 किलोमीटर दूरी पर बमबारी हो रही है। सभी लोग भयभीत हैं। रोजमर्रा के सामानों की किल्लत शुरू हो गई है। दुकानों में लंबी लाइनें लग रही हैं। दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं। वहीं, गौहरीमाफी के होटेलियर हरीश पुंडीर के परिजन भी उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने तमन्ना त्यागी और हरीश पुंडीर की वतन वापसी को को लेकर वतन वापसी को लेकर निजी स्तर से भी उच्च अधिकारियों से बात कर सुरक्षित वापसी का आग्रह किया। कहा कि यूक्रेन में अध्ययन और रोजगार को लेकर उत्तराखंड के सैकड़ों लोग मुसीबत में हैं, प्राथमिकता के साथ उनकी वापसी हो यही कामना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button