Rishikesh News: ऋषिकेश। इनदिनों ऋषिकेश के सिनेमाघर में प्रदर्शित गढ़वाली फिल्म ‘खैरी का दिन’ के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने सम्मानित किया। बताया गया कि दर्शकों की डिमांड पर फिल्म का प्रदर्शन इस हफ्ते भी रामा पैलेस में जारी रहेगा।
शुक्रवार को दूनरोड स्थित महासभा कार्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कहा कि गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन दर्शकों को पसंद आ रही है। इसका श्रेय निर्माता निर्देशक अशोक चौहान और कलाकारों के शानदार अभिनय को जाता है।
निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि दर्शकों की जबरदस्त डिमांड के बाद फिल्म का प्रदर्शन एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। बताया कि कल से फ़िल्म को ऋषिकेश नगर के सरकारी और पब्लिक स्कूल के बच्चो को दिखाई जाएगी।
इस अवसर पर फिल्म के कलाकार राजेश मालगुड़ी, रणवीर चौहान, गीता उनियाल, पूजा काला, शुभांगी देवली, रीता भंडारी, गायक धूम सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम सिंह असवाल आदि मौजूद थे।