सीएम धामी ने किया राज्य की पहली ड्रोन फैक्ट्री का शुभारंभ
Uttarakhand First Drone Factory inaugurated: रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेक इन इंडिया के तहत प्रदेश की पहली ड्रोन फैक्ट्री का शुभारंभ किया। कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस राज्य में ड्रोन तकनीक कारगर सिद्ध हो सकती है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने रोटर प्रेसिजन इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वदेशी तकनीकी से बनाए ड्रोन फैक्ट्री के शुभारंभ पर इससे जुड़े उपकरणों की जानकारी हासिल की। कहा कि राज्य में देश की सबसे बड़ी और आधुनिक तकनीक वाली ड्रोन फैक्ट्री का शुभारंभ ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार संसाधनहीन प्रतिभाओं को मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया के तहत प्रोत्साहित कर रही है। उत्तराखण्ड भौगोलिक परिस्थितियों के लिहाज से बेहद जटिल राज्य है, यहां ड्रोन तकनीक बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मेक इन इंडिया के तहत ड्रोन तकनीक और हथियार निर्माण के क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य कर रहा है। ड्रोन का राज्य के विकास हेतु बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके लिए सभी विशेषज्ञ अपने सुझाव सरकार तक पहुंचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ड्रोन एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर डार्क स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, सर्वे ऑफ़ इंडिया, आईआईटी रुड़की समेत अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।